AYODHYA NEWS: एक क्लिक में पढ़े अयोध्या की ताजा खबरें

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना के निर्देशों का पालन अनिवार्य: यूपी सरकार

अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु विस्तृत आदेश जारी किया गया है। जिसमें हमारे देश के गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता सेनानियो के इतिहास ओर बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए परम्परागत रूप रूप से सादगी, खुशी एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने हेतु अपेक्षा की गई है।

जिसके क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 को जारी दिशा निर्देशो के अनुसार 15 अगस्त 2020 को प्रातः 09 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पो की पंखुड़िया बांधकर उसे फहराया जाये। इस कार्यक्रम की स्थानीय स्तर पर रूपरेखा का निर्धारण किया गया है जिसके क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण जारी किया गया है।

इसमें स्वतंत्रता संग्राम के महान विभूतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे तथा 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा कोविड-19 का प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच व्यक्तियों द्वारा कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में पूर्ण रुप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 10 बजे चिकित्सालयों में फल वितरण किया जायेगा तथा 3 बजे जिला कारागार में बंदियों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

सायं 4 बजे से पांच बजे तक छात्रों द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा बदलते परिवेश पर आनलाईन शिक्षा विषय पर निबन्ध आयोजित होगा तथा 6 से 8 कक्षा के छात्रों के द्वारा देशभक्ति विषय पर कविता का 2 मिनट का वीडियों अपलोड किया जायेगा। इसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक व  बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। कक्षा 9 से 12 तक स्वरचित कोरोना व देशभक्ति पर दो मिनट का लाईव परफारमेंस आनलाइन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की रुपरेखा शिक्षा विभाग के अधिकारी निर्धारित करेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों को 14 अगस्त की सायं से पार्को सहित आदि स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समबद्धता के साथ इन कार्यक्रमों को सम्पन्न करायें।

—————————————-

अयोध्या में 41 परीक्षा केन्द्रों पर होगी BEO  प्री परीक्षा, कुल 19392 अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित

अयोध्या ।  खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) प्री परीक्षा दिनांक 16 अगस्त 2020  यानि रविवार को अपरान्ह समय 12 बजे से 02 बजे तक जनपद अयोध्या में निर्धारित 41 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा में कुल 19392 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जानें हेतु सम्बन्धित केन्द्रो पर कुल 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है।

उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराय्र जाने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा निम्न निर्देश दिये गये है तथा इसके नोडल अधिकारी श्री पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी को बनाया गया है। मुख्य सचिव महोदय के आदेश दिनांक 13 अगस्त 2020 के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा हेतु दिनांक 15 अगस्त 2020 एवं 16 अगस्त 2020 को पब्लिक/निजी ट्रांस्पोर्ट (टैम्पो, टैक्सी, ओला, ओवर, प्राइवेट एवं सरकारी बसे इत्यादि यथावत चलती रहेंगी। जबकि सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को होने वाली लाॅकडाउन की शेष शर्ते पूर्व की भाति लागू रहेंगी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा से संबंधित किसी भी कार्मिक यथा केन्द्रध्यक्ष/कक्ष निरीक्षक/क्लर्क/चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिनके पास केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य द्वारा पूर्व से जारी ड्यूटी पहचान पत्र या परीक्षा हेतु जारी विशेष पहचान पत्र है तो उस कार्मिक का मय वाहन परीक्षा केन्द्र पर जाने से रोका नही जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को समुचित परिचय पत्र/प्रवेश पत्र के आधार पर आवगमन की अनुमति मान्य होगी। दिनांक 16 अगस्त 2020 को किसी भी परीक्षा केन्द्र पर 500 मीटर की परिघि में कोई भी फोटोकापी दुकान/साईवर कैफे/ पीसीओ के खुलने की अनुमति नहीं होगी।

सभी केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य अपने से संबंधित परीक्षा केन्द्र को विधिवत सेनेट्राइज करायेंगे एवं केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में मास्क सेनेटाइजर रखेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर परीक्षाथ्रियो/कक्ष निरीक्षको को उपलब्ध करायेंगे। प्रतयेक केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य पूर्व से नियुक्त कक्ष निरीक्षको के अलावा कुछ निरीक्षक की नियुक्ति आरक्षित के रूप में भी कर ले यदि कोई कक्ष निरीक्षक परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थिति नही रहेंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियो के साथ आने वाले अभिभावको का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रखेंगे। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर या परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियो की भीड़ इकट्ठा न होने पाये।

—    ————      ————

अयोध्या पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई

अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मण्डल एवं जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी हे तथा कहा है इस दिवस पर हमे भारत के उन महानसपूतों को याद करना चाहिये।

जो इस देश को आजादी दिलाने में अपना सबकुछ खो दिया है उनको याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित करना चाहिए एवं उनके बताये गये विचारो पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस पर्व को मनाये। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनो पर ध्वाजारोहण 09 बजे होगा। तथा उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने भी साहित्यकारो, पत्रकारो एवं मीडिया कर्मियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है ।

Back to top button