अब 25 अगस्त से चलेगी देहरादून से काठगोदाम के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस

देहरादून: देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी की तर्ज पर नई रेल सेवा ‘नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ रक्षा बंधन से ठीक पहले 25 अगस्त से आरंभ हो जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना करेंगे। अब 25 अगस्त से चलेगी देहरादून से काठगोदाम के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस

यह रेल सेवा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। रविवार और गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। रेल मंत्रालय ने पिछले महीने गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को जोड़ने वाली इस नई रेल सेवा को मंजूरी दी थी। मंगलवार को इस ट्रेन के आरंभ होने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बताया कि उद्घाटन के दिन 25 अगस्त को काठगोदाम से इस ट्रेन को पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हालांकि, सप्ताह में पांच दिन संचालित होने वाली इस ट्रेन का समय अलग होगा। 

बलूनी के मुताबिक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से यह ट्रेन शाम 4.10 बजे रवाना होकर रात्रि 11 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। काठगोदाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने ही नई रेल सेवा आरंभ करने के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध किया था। इस रेल सेवा के आरंभ होने से देहरादून सचिवालय और नैनीताल हाईकोर्ट आने-जाने वाले लोगों को खासी सहूलियत मिलेगी।

Back to top button