कभी जर्मनी में था इंजीनियर, अब बेंगलुरू में भीख मांगता है शख्स, बताई आपबीती

कहा जाता है कि इंसान पढ़-लिखकर अपनी ज़िंदगी में कुछ बेहतर करता है. पढ़ाई उन्हें अपनी ज़िंदगी बेहतरीन तरीके से जीने में मदद देती है. हालांकि कई बार कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती हैं, जो हमें चौंका देती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक एनफ्लुएंसर ने सड़क पर घूम रहे भिखारी से बातचीत की.

एनफ्लुएंसर को टेकसिटी बेंगलुरू की सड़कों पर एक अंग्रेज़ी बोलने वाला भिखारी मिला. उससे बात करने के बाद पता चला कि वो दरअसल एक इंजीनियर था, जो अब इस हालत में पहुंच चुका है. उसकी पूरी कहानी आपको चौंका देगी कि वो किस तरह से एक कामयाब इंजीनियर से दर-दर भीख मांगने वाला भिखारी बन गया.

कभी इंजीनियर था, आज भिखारी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गुलाबी रंग की टी शर्ट और जींस पहने हुए शख्स दिखाई दे रहा है. उसी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए हैं और वो सड़क पर भीख मांग रहा है. जब एनफ्लुएंसर उससे बात करना शुरू करता है, तो वो अच्छी अंग्रेज़ी में अपने बारे में बताना शुरू करता है. वो बातों-बातों में बताता है कि दरअसल वो एक इंजीनियर है, जो पहले ग्लोबल विलेज और फ्रैंकफर्ट में काम कर चुका है. अपने माता-पिता की मौत के बाद उसे शराब पीने की लत लगी और अब वो भीख मांगकर अपना गुजारा करता है.

Back to top button