NHSRCL में कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने नोटिफिकेशन जारी कर असिसटेंट सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर, सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर और अन्य कई प्रबंधन पदों पर वैकेंसी जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी का विवरण: 
पदों की कुल संख्या: 24

1. असिसटेंट सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर
2. सोशल डेवेलपमेंट ऑफिसर
3. असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन)
4. सीनियर मैनेजर (यूटिलिटी एंड कॉन्ट्रैक्ट) या मैनेजर (यूटिलिटी एंड कॉन्ट्रैक्ट)
5. सीनियर मैनेजर (QS & Contract) या मैनेजर (QS & Contract)
6. सीनियर मैनेजर (S&T) या मैनेजर (S&T)
7. डिप्टी जनरल मैनेजर – डिजाइन
8. CAD डिजाइनर
9. DY. चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर/रोलिंग स्टॉक
10. ज्वॉइंट जनरल मैनेजर (Human Resource) या डिप्टी जनरल मैनेजर (Human Resource)
11. ज्वॉइंट जनरल मैनेजर(Contract)
12. सीनियर मैनेजर (Design) या मैनेजर (Design)
13. असिस्टेंट मैनेजर (Architecture)
14. डिप्टी जनरल मैनेजर- Architecture या सीनियर मैनेजर (Architecture)

10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

योग्यता : पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट www.nhsrcl.in पर जाएं.

कैसे करें अप्लाई : इन पदों पर आवेदन के लिए आपको पोस्ट द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म भेजना होगा. अपना आवेदन इस पते पर भेजें…
To The General Manager(HR), National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL), Asia Bhawan, Road-205, Sector -9 Dwarka,
New Delhi-110077.

इस पते पर आप अपना आवेदन खुद अपने हाथ से पहुंचाएं या पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपका एप्लिकेशन फॉर्म 2 अप्रैल 2018 तक किसी भी हाल में इस पते पर पहुंच जाना चाहिए.

NHSRCL के बारे में:

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लि. भारत सरकार और राज्य सरकार की ज्वाइंट वेंचर है, जो हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम करती है. वर्तमान में NHSRCL हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर पर काम कर रही है, जो अहमदाबाद से मुंबई के बीच तैयार की जा रही है. बता दें कि यह हाई स्पीड रेलवे कॉरिडॉर 508 kms लंबा है.

 
 
 
Back to top button