Asus Zenfone Max Pro M1 के 6GB रैम वेरियंट की पहली सेल आज

आसुस ने इसी साल अप्रैल में अपने दमदार स्मार्टफोन आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 को लॉन्च किया था जो कि शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर दे रहा है। आसुस ने लॉन्चिंग के दौरान ही कहा था कि जेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 6 जीबी रैम वाला वेरियंट जल्द ही बाजार में आएगा।

वहीं अब कंपनी ने इसे उपलब्ध करा दिया है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 6 जीबी रैम की आज यानि 26 जुलाई को भारत में पहली सेल है, हालांकि इससे अलावा फोन का 3 जीबी औरर 4 जीबी रैम वाले वेरियंट भी सेल में उपलब्ध होंगे। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से आज दोपहर 12 बजे से होगी।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.99 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है। फोन में रियर पर डुअल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी।

यह फोन 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम तथा 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा।  कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक है। 

Back to top button