दुष्कर्म मामले में मिली सजा के खिलाफ आसाराम ने हाईकोर्ट में की अपील

दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे आसाराम ने सजा के खिलाफ सोमवार को हाईकोर्ट में अपील पेश की। जानकारी के अनुसार आसाराम की अपील राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ में पेश की गई है। दुष्कर्म मामले में मिली सजा के खिलाफ आसाराम ने हाईकोर्ट में की अपील

एससी-एसटी कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने 25 अप्रैल 2018 को यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ सोमवार को हाईकोर्ट में अपील पेश की गई है। आसाराम के अधिवक्ता निशांत बोडा ने 47 पृष्ठ की विस्तृत अपील पेश की, जिसमें अधीनस्थ अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।

इस अपील पर सुनवाई दो-तीन दिन में संभव है। अपील पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट तय करेगा की अपील को आगे सुनवाई के लिए स्वीकार किया जाए या खारिज किया जाए। 

इससे पहले इस मामले में सह अभियुक्त शिल्पी व शरद चंद्र सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर चुके हैं। शिल्पी और शरद की अपील सोमवार को न्यायाधीश पीके लोहरा की पीठ ने सुनवाई के लिए स्वीकार की। पीठ ने ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड तलब किया है।

Back to top button