विधानसभा चुनाव को लेकर करणी सेना 23 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में करेगी सम्मेलन

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज के संगठन करणी सेना का 23 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ में सम्मेलन होगा ।

इस सम्मेलन में देशभर के राजपूत समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने बताया कि सम्मेलन में फिल्म पद्मावत और एससी-एसटी जैसे मुद्दों पर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी ।

विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन होगा। कालवी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजपूत समाज की अनदेखी ना करने की अपील करते हुए कहा कि पद्मावत, आनंदपाल सिंह एनकाउंटर और अब एससी-एसटी एक्ट समाज के खिलाफ है।

समाज को बांटने वालों को वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा। कालवी ने कहा कि अब समय आ गया है की हमारी बात सुनी जाए नहीं तो हमको बात सुनाना आता है।  

Back to top button