आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर सियासी घमासान जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के संदर्भ में सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेदादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आर्मी चीफ के बयान पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक दलों पर टिप्पणी का काम आपका (सेना प्रमुख) काम नहीं है। विवाद को बढ़ता देख सेना ने इस पर सफाई पेश की है। 

सेना ने कहा कि आर्मी चीफ के बयान का संबंध किसी प्रकार के राजनीतिकआर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर सियासी घमासान जारी, जानिए क्या है पूरा मामला दल या धर्म विशेष से नहीं था। वह सिर्फ नार्थ ईस्ट के एकाकीकरण और विकास पर बात कर रहे थे।   

वहीं AIUDF की तरफ से भी बिपिन रावत के बयान पर टिप्पणी आई है। एआईयूडीएफ पार्टी से विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि पार्टी जमीन पर काम करती है। हम दबे-कुचले लोगों के लिए काम करते हैं। और इसलिए हमारी लोकप्रियता बीजेपी के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि असम की जनता धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर हमारी पार्टी, एआईयूडीएफ को स्वीकार करेगी। और जल्द ही हम सत्ता में आएंगे।   

Back to top button