तेजी से बढ़ रहे हैं मंकीपॉक्स के मामले, WHO ने कहा- जानवरों के संपर्क में… 

दुनियाभर में मंकीपॉक्स के केस बढ़ते जा रहे हैं, अबतक मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या 35000 हो गई है. पिछले एक सप्ताह में 7500 नए मरीज मिले हैं. इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है. फ्रांस के पेरिस में मंकीपॉक्स का ट्रांसमिशन पहली बार इंसान के जरिए कुत्ते में हुआ है. यह दुनिया का पहला दुर्लभ मामला सामने आया है.

इंसान से कुत्ते में ट्रांसमिशन का मामला गंभीर

एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक इंसान से कुत्ते में वायरस फैलने का केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है. WHO ने मंकीपॉक्स का शिकार होने वाले लोगों को जानवरों के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को मानव-से-कुत्ते के ट्रांसमिशन की पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद जानवरों को वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों को दूर रहने के लिए कहा है.

इस केस के बारे में मेडिकल रिसर्च जनरल लैंसेट ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर मंकीपॉक्स अलग आबादी और इंसान ने जानवरों में फैलता है तो इसके विकसित होकर अलग तरह से म्यूटेट होने की पूरी संभावना है और इससे खतरा और बढ़ जाएगा.

WHO के आपात निदेशक माइकल रयान के मुताबिक यह एक ज्यादा खतरनाक स्थिति है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह वायरस एक ही कुत्ते में एक ही इंसान की तुलना में तेजी से विकसित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अबतक पूरी दुनिया में 35000 से ज्यादा मरीज
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने बुधवार को मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 92 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 35,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इससे अब तक 12 लोगों की मौत भी हुई है.

पिछले सप्ताह मंकीपॉक्स के लगभग 7,500 मामले सामने आए थे और मंकीपाक्स के मामलों में पिछले सप्ताह की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इन आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए WHO के महानिदेशक ने इससे बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि टीके भी मंकीपॉक्स के प्रकोप को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

मंकीपॉक्स को नया नाम दिया गया
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स वायरस के वेरिएंट के लिए नामों की घोषणा की थी. वायरस के वेरिएंट के लिए क्लैड I, क्लैड II ए और क्लैड II बी नाम दिया गया है, जिसमें II बी वर्ष 2022 में फैले वेरिएंट का समूह है.वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने मंकीपॉक्स के नए नाम तुरंत प्रयोग में लाने का सुझाव दिया

Back to top button