कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई, 75 नंबर का होगा एग्जाम

जयपुर. कॉन्स्टेबल के 5390 पदोें की भर्ती के लिए सोमवार से ऑन लाइन आवेदन शुरू होगा। एक से ज्यादा अावेदन पर पहला आवेदन मान्य होगा। आवेदन 21 नवंबर तक होंगे। अभ्यर्थी के पास तीन जिलों का विकल्प होगा। हर सेंटर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और पीएचक्यू में वीडियोवॉल बनाई जाएगी। सीसीटीवी कैमरों को वीडियोवाल से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे परीक्षा सेंटर से पीएचक्यू में अफसर लाइव स्थिति देख सकेंगे।
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई, 75 नंबर का होगा एग्जाम

दिसंबर में हो सकती है परीक्षा

एडीजी (हैडक्वार्टर) जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। लिखित 75 नंबर की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग होगी। 15 नंबरों की शरीरिक दक्षता परीक्षा होगी। दस नंबर एनसीसी व होमगार्ड सर्टिफिकेट के होंगे। मेरिट जिला स्तर पर बनेगी। हर दिन तीन पारियों में ऑन लाइन परीक्षा होगी। इसमें हर अभ्यर्थी को अलग पेपर मिलेगा। इसके लिए प्रश्नों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है।
Back to top button