एप्पल ने बढ़ाए दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा कौन-सा iPhone

मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने iPhone SE को छोड़कर अपने सभी आईफोन मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। एप्पल ने आईफोन के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 3,720 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। पिछले सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा स्मार्टफोन पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 फीसदी करने की वजह से कंपनी को अपने स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। 
एप्पल ने बढ़ाए दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा कौन-सा iPhoneनए दाम सोमवार सुबह से ही लागू हो गए हैं। iPhone SE की कीमतें इसलिए नहीं बढ़ी क्योंकि यह भारत में ही असेंबल किया जाता है। सरकार के फैसला का सबसे ज्यादा असर एप्पल को ही हुआ है क्योंकि इसके भारत में बेचे जाने वाले 88 फीसदी हैंडसेट आयात किए जाते हैं। कंपनी सिर्फ आईफोन SE मॉडल को बंगलूरू में असेंबल करती है। 

जानिए कितने में मिलेगा कौन-सा iPhone

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन एक्स का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 3,720 रुपये बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गया है। इसी तरह, 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 8 प्लस की कीमत 2,750 रुपये बढ़कर 88,750 रुपये हो गई है। वहीं, 32 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 6 की कीमत 1,280 रुपये बढ़कर 30,780 रुपये हो गई है। पढ़िए पूरी लिस्ट-
 

मॉडल पहले की कीमत वर्तमान कीमत
iPhone 6 (32 GB) 29,500 30,780
iPhone 6s (32 GB) 40,000 41,550
iPhone 6s (128 GB) 49,000 50,660
iPhone 6s Plus (32 GB) 49,000 50,740
iPhone 6s Plus (128 GB) 58,000 59,860
iPhone 7 (32 GB) 49,000 50,810
iPhone 7 (128 GB) 58,000 59,910
iPhone 7 Plus (32 GB) 59,000 61,060
iPhone 7 Plus (128 GB) 68,000 70,180
iPhone 8 (64 GB) 64,000 66,120
iPhone 8 (256 GB) 77,000 79,420
iPhone 8 Plus (64 GB) 73,000 75,450
iPhone 8 Plus (256 GB) 86,000 88,750
iPhone X (64 GB) 89,000 92,430
iPhone X (256 GB) 1,02,000 1,05,720
 
Back to top button