अडानी ग्रुप को झटका देने वाली एक और खबर आई सामने, जानें क्या

अडानी ग्रुप को झटका देने वाली एक और खबर सामने आई है। अडानी ग्रुप की दो कंपनियां- अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) से बाहर होंगी। यह ऑर्डर 31 मई 2023 की ट्रेडिंग बंद होने के बाद प्रभावी होगा। यह खबर सामने आने के बाद अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। 

इंडेक्स से बाहर होने से हो सकता है आउटफ्लो
MSCI का यह अनाउंसमेंट अडानी ग्रुप के लिए एक और झटका है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप फिर से मार्केट कॉन्फिडेंस हासिल करने की कोशिश में जुटा है। ग्लोबल इंडेक्स ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को बाहर करने का फैसला अपने क्वॉर्टरली कॉम्प्रेहेंसिव इंडेक्स रिव्यू के तहत लिया है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर होने से क्रमशः 201 मिलियन डॉलर और 186 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है। 

5% तक लुढ़क गए कंपनियों के शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 812.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 882 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर भी करीब 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1951.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

Back to top button