अंकिता पौड़ियाल मिस और अशरफ बने मिस्टर कुमाऊं

हल्द्वानी: आयोजित फैशन शो में मिस कुमाऊं का खिताब अंकिता पौड़ियाल के सिर सजा। मिस्टर कुमाऊं का खिताब अशरफ अली के नाम रहा। पूर्व मिस इंडिया जोया अफरोज ने जैसे ही विजेताओं को खिताब से नवाजा तो हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मिस कुमाऊं में आयुषी जैन पहली रनरअप रही, जबकि सुरभि वार्ष्‍णेय ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। मिस्टर कुमाऊं के लिए दिग्विजय सिंह पहले और हिमांशु नागोल सेकेंड रनरअप रहे। इससे पहले म्यूजिक और लाइट्स के बीच प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग कैटेगरी में रैंप पर जलवा बिखेरा।अंकिता पौड़ियाल मिस और अशरफ बने मिस्टर कुमाऊं

जबरदस्त ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और धूम-धड़ाके के साथ प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया। पूर्व मिस इंडिया जोया अफरोज, ड्रीम जोन फैशन के फैशन कंसलटेंट (नार्थ इंडिया) प्रणव सिंह और केएचआरसी की निदेशक डॉ. पवलीन खुराना की तीन सदस्यीय जूरी ने मॉडल्स के प्रदर्शन का गहनता से मूल्यांकन किया। शो को होस्ट कर रही शालिनी ने खूबसूरत शेरो-शायरी व अपने खास अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

दीप प्रज्‍ज्‍वलन से हुई समारोह की शुरुआत

प्रतियोगियों के रैंप पर उतरने से पहले समारोह के मुख्‍य अतिथि एडीएम हरबीर सिंह, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉ राघवेंद्र चड्ढा, संपादकीय प्रभारी आशुतोष सिंह, सिटी मजिस्‍ट्रेट पंकज उपाध्‍याय तथा श्री गुरु ज्‍वेलर्स के प्रदीप खंडेलवाल ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर फैशन शो-2018 की शुरुआत की। विंटेज ग्रीन बैंक्‍वेंट हॉल में हुए भव्‍य फैशन शो में कुमाऊं भर से युवक युवतियों ने रुचि दिखाई। ड्रीम जोन दुर्गा सिटी सेंटर में ऑडिशन के बाद 27 प्रतियोगी फाइनल लेवन के लिए चयनित हुए थे। प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर ने प्रतियोगियों को प्रशिक्षित किया।

मिस कुमाऊं की प्रतिभागी 

अंकिता पौड़ियाल, अश्नीत कौर, आयुशी जैन, बीना नेगी, दीक्षा बिष्ट, दीक्षा सती, निधि तिवारी, पूजा जोशी, प्रियंका नैनवाल, रिद्धी कोहली, संजना आर्य, सपना भंडारी, सुरभि वाष्ण्रेय, सुमन जोशी, पी मलिक, रितिका सिंह और लीचा सिंह।

मिस्टर कुमाऊं के प्रतिभागी

अशरफ अली, भविष्य तिवारी, दिग्विजय सिंह, फरमान अंसारी, हिमांशु नगोल, हिमांशु सिंह, जितेंद्र मौर्य, कार्तिक मिश्र, मनीष पंत, मो. सिमरन अंसारी, शुभम सिंह बिष्ट, अशरफ अली, भविष्य तिवारी, दिग्विजय सिंह, फरमान अंसारी, हिमांशु नगोल, हिमांशु सिंह, जितेंद्र मौर्य, कार्तिक मिश्र, मनीष पंत, मो. सिमरन अंसारी, शुभम सिंह बिष्ट।

Back to top button