अमृतसर हादसे से हिला देश और विदेश, रूस से लेकर पाकिस्तान ने भी जताया दुख

अमृतसर ट्रेन हादसे के बारे में जिसने सुना, वो सन्न रह गया। चंद पलों ने खुशी के माहौल को मातम में तब्दील कर दिया। उस खौफनाक मंजर को शायद शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे थे और एक तेज रफ्तार ट्रेन लोगों के काटते हुए दौड़ती निकल गई। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में बैठे लोगों के भी रोंगटे खड़े कर दिए। अमृतसर हादसे पर कनाडा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी दुख व्यक्त किया है।अमृतसर हादसे से हिला देश और विदेश, रूस से लेकर पाकिस्तान ने भी जताया दुख

देश-विदेश में शोक की लहर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी अमृतसर हादसे पर ट्वीट किया। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘अमृतसर की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दुखी की घड़ी में बात कर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब में हुई रेल दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं। मेरी मृतकों के परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना कहता हूं।’

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी अमृतसर हादसे पर दुख जताया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।’

अमृतसर ट्रेन हादसे पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से दुखी हूं। इस महीने की शुरुआत में मुझे स्वर्ण मंदिर जाने का अवसर मिला और वहां लोगों लोगों की उदारता और अपनेपन को देखा। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरे गहरी संवेदना है।’

वहीं, अमृतसर में हुए हादसे से बॉलीवुड भी शोक में डूबा हुआ है। हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अमृतसर के हादसे ने हम सब को अत्यंत दुखी कर दिया है! इस दुर्घटना ने हमें स्तब्ध कर दिया है! हमारी प्रार्थनाएं, हमारा शोक उन परिवारों के प्रति जिन्होंने अपने प्रिय निकट संबंधियों को दुर्भाग्यवश खो दिया है।’

गौरतलब है कि अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार को हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 60 के करीब लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए है। घायलों में कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि कई चश्मदीदों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 100 से भी ऊपर जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, रावण दहन के वक्त काफी लोग पास ही स्थित रेलवे ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजर गई और सैंकड़ों लोग इनकी चपेट में आ गए।

Back to top button