अमित शाह द्वारा दिए गए ‘चेतक-ट्टटू’ वाले बयान के बाद जिंदा हुआ ‘शक्तिमान’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिनी दौरे में ‘चेतक-ट्टटू’ की नई बहस छेड़ गए हैं। बहस के बीच में उत्तराखंड पुलिस का ‘शक्तिमान’ घोड़ा भी ‘जिंदा’ हो गया है। कांग्रेस शाह के बयान पर आग बबूला है। प्रहार के लिए उसकी तरकश से नुकीले तीर निकल रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि शक्तिमान घोडे़ की टांग तोड़ने वाले क्या जानें कौन ‘चेतक’ है और कौन ‘ट्टटू’। पार्टी ने आगे ये भी कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगा कि कौन ‘चेतक’ है और कौन ‘ट्टटू’।अमित शाह द्वारा दिए गए 'चेतक-ट्टटू' वाले बयान के बाद जिंदा हुआ 'शक्तिमान'

Back to top button