अमित शाह दिल्ली में करेंगे बैठक, होगी राजनीतिक हालात पर बातें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी और दिल्ली के सियासी हालात पर मंथन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बृहस्पतिवार को दिल्ली में रहेंगे। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और अनुसूचित जाति के बीच पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक को दिल्ली के राजनीतिक हालात के मद्देनजर अहम बताया जा रहा है। अमित शाह दिल्ली में करेंगे बैठक, होगी राजनीतिक हालात पर बातें

भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार व अधिकारियों के साथ चल रहे विवाद से दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस हालात में आम जनता को भाजपा के साथ जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर विपक्षियों द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाए जाने को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वह दिल्ली भाजपा की कोर कमेटी के साथ भी बैठक करके लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे।

Back to top button