अमित शाह ने रखी फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की नींव, इस मौके पर योगी आदित्यनाथ भी…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की। इसके बाद अमित शाह ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे। यूपी के लिए यह बड़ा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इसके बाद अमित शाह वाराणसी और मिर्जापुर जाएंगे। मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर का दर्शन करेंगे। शाम को वाराणसी में दर्शन का प्रोग्राम है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में अमित शाह के इस दौरे पर अहम माना जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के जरिए भाजपा जहां विकास का संदेश जनता तक पहुंचा चाहती है, वहीं वाराणसी और मिर्जापुर के मिर्जापुर के कार्यक्रमों से हिंदूत्व का संदेश दिया जाना है।

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, अमित शाह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) जा सकते हैं। इसके बाद शाह विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:37 बजे तक उनका कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना और रोपवे समेत अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करने का है। शाह शाम 4:40 बजे जीडी बिनानी कॉलेज, मिर्जापुर के हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे और शाम 5:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Back to top button