लगातार हो रही बारिश बाद फिर शुरु हुई अमरनाथ यात्रा

तीन दिनों के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से आज शुरु कर दी गई है. इससे पहले लगातार हो रही बारिश से नदियां खतरें के निशान के ऊपर बह रही थीं जिसके कारण यात्रा को रोकना पड़ा था.  बाढ़ और बारिश की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत की भी खबर आई थी. प्रशासन का कहना है कि खतरे की बात नहीं है लेकिन खतरे से पूरी तरह इनकार भी नहीं कर रहा है.

वहीं सुधार के बाद श्रद्धालुओं को बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ने की मंजूरी दे दी गई है. अब यह तीर्थयात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. जम्मू एवं कश्मीर में लगातार बारिश के चलते यात्रा पर रोक दी गई थी. जम्मू शहर के भगवती नगर यात्री निवास से कुल 6,877 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल और पहलगाम शिविर के लिए रवाना हुआ.

दिसंबर तक बंद हो जाएगे ये ATM कार्ड, इसके बाद नहीं करेंगे काम

पुलिस के मुताबिक, “बालटाल आधार शिविर के लिए 2,790 श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुबह 3.10 बजे 99 वाहनों की निगरानी में रवाना किया गया.” वहीं 4,087 श्रद्धालुओं वाला दूसरा जत्था 130 वाहनों की निगरानी में पहलगाम के लिए सुबह 3.50 बजे रवाना हुआ.

Back to top button