अमन कमान सेतु से 51 यात्री आर-पार

बारामुला, जागरण संवाद केंद्र। भारत-पाकिस्तान के बीच दोस्ती की नई इबारत लिखने को प्रयासरत कारवां-ए-अमन के तहत सोमवार को एलओसी पर स्थित अमन कमान सेतु (उड़ी सेक्टर) से 51 यात्री आर-पार हुए। भारत पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत अप्रैल 2005 को श्रीनगर से गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के लिए शुरू की बस सेवा को कारवां-ए-अमन कहते हैं।

इस बस में सिर्फ जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर में बसे वही लोग परमिट के आधार पर सफर कर सकते हैं, जिनके परिजन एलओसी के दोनों तरफ बसे हुए हैं। दोनों तरफ के यात्रियों को उड़ी सेक्टर में एलओसी के अंतिम छोर पर स्थित अमन कमान सेतु को पैदल पार करना होता है। यही पुल गुलाम कश्मीर को जम्मू कश्मीर के साथ जोड़ता है।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब श्रीनगर से कारवां-ए-अमन की बस सेवा अमन कमान सेतु के लिए रवाना हुई तो उसमें 17 सवारियां सवार थी। सात अन्य सवारियां सलामाबाद स्थित ट्रेड फैसिलटेशन सेंटर से बैठी। दोपहर को करीब दो बजे अमन कमान सेतु पर कारवां-ए-अमन की बस में बैठी 24 सवारियां पहुंची।

 
Back to top button