अलीगढ़ :जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहा हंगामा , पीएसी तैनात

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हंगामे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. पुलिस ने बाबा-ए-सैयद के गेट चारों तरफ से बंद कर दिए हैं और सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है. आपको बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की चिट्ठी से उठा विवाद के बाद बुधवार (2 मई) को अलीगढ़ में जमकर हंगामा हुआ. हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार (2 मई) को एएमयू के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज और हंगामे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.अलीगढ़ :जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहा हंगामा , पीएसी तैनात

…तो देशभर में होगा आंदोलन

कई संगठनों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे में एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तो वो हंगामा करेंगे. हंगामा करने वाले संगठनों का कहना है कि अगर जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई गई तो ये आंदोलन देशभर में होगा. 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की कार्रवाई की मांग
विवि प्रशासन ने घायल छात्रों के साथ गहरी सहानुभूति जताते हुए जिला प्रशासन से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि हंगामा करने वालों के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए, ताकि आरोपियों का सजा मिल सके. एएमयू ने हिंदूवादी संगठनों की ओर से विश्वविद्यालय सीमा के उल्लंघन, आपत्तिजनक नारे लगाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. 

बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण के तरीकों पर अहमद पटेल ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

 
Back to top button