एलन मस्क ‘मिनी सबमरीन’ लेकर पहुँचे थाईलैंड

थाईलैंड की थैम लुआंग गुफा में फंसे 12 में से 8 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिकी स्पेस आंत्रपेन्योर एलन मस्क आगे आए हैं. ‘स्पेस एक्स’ के सीईओ और ‘टेस्ला कार’ के को-फाउंडर एलन मस्क ने बच्चों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मिनी सबमरीन भी भेजी है.

यही नहीं, एलन मस्क खुद भी थाईलैंड पहुंच गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एलन मस्क ने ट्वीट किया कि वो प्रोटोटाइप मिनी सबमरीन के साथ थाईलैंड में हैं. उन्होंने लिखा- “अभी गुफा 3 से लौटा हूं. मिनी सबमरीन तैयार है. जरूरत पड़ी तो उसे इस्तेमाल किया जा सकता है.”

बता दें कि 23 जून को अंडर-16 की फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी अपने कोच के साथ थैम लुआंग गुफा में घूमने गए थे. इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बाढ़ आ गई. इससे गुफा में पानी भर गया और बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया. ऐसे में ये 12 बच्चे और कोच गुफा में ही फंस गए. ये सभी बच्चे 12 से 16 साल के बीच के हैं.

Back to top button