उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव की मतगणना में अजय यादव की रही बढ़त

इलाहाबाद। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव की मतगणना जारी है। प्रथम वरीयता के वोटों की शुक्रवार देर शाम तक हुई गिनती में पूर्व अध्यक्ष अजय यादव 1718 मत पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। श्रीश कुमार मेहरोत्रा 1702 वोटों के साथ दूसरे व योगेंद्र स्वरूप 1625 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव की मतगणना में अजय यादव की रही बढ़त

चुनाव में प्रथम वरीयता के वोटों की अब तक गिनती में इमरान माबूद खां (1545 वोट) चौथे, शिव किशोर गौर (1447 वोट) पांचवें, बलवंत सिंह (1376 वोट) छठवें, अमरेंद्र नाथ सिंह (1275 वोट) सातवें, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (1176 वोट) आठवें, सुनील दत्त त्यागी (1149 वोट) नौवें और ब्रजेश कुमार सिंह (1039 वोट) दसवें स्थान पर हैं।

ऐसे ही पांचूराम मौर्य (1026 वोट), अंकज मिश्र (1025 वोट), जानकी शरण पांडेय व मधुसूदन त्रिपाठी (998 वोट), तेज बहादुर सिंह (984 वोट), दवरेश सिंह (971 वोट), राकेश सिंह मेहता (957 वोट), राकेश पाठक (915 वोट), देवेंद्र मिश्र नगरहा (870 वोट), सुरेंद्र प्रताप सिंह (866 वोट), जय नारायण पांडेय (841 वोट), सुरेश चंद्र तिवारी (839 वोट), मानवेंद्र नाथ सिंह (770 वोट), अजय शंकर श्रीवास्तव (727 वोट), प्रवीण कुमार सिंह पीके सिंह (724 वोट), महेंद्र पाल वर्मा (693 वोट), प्रमेंद्र सिंह (642 वोट), परेश मिश्र (631 वोट), अजय कुमार शुक्ल (617 वोट), प्रदीप कुमार सिंह (602 वोट), हरिशंकर सिंह व सिद्धार्थ जायसवाल को (597 वोट) हासिल हुए हैं। 

Back to top button