यूपी: तीन मौलवियों की पिटाई के बाद, चलती ट्रेन से फेंका नीचे

यूपी के बागपत जिले में तीन मौलवियों ने दबंगों पर चलती ट्रेन में बुरी तरह पीटने और बाहर फेंकने का आरोप लगाया है। तीनों मौलवियों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार रात की है जहां ग्रामीणों ने मौलवियों के पक्ष और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बागपत कोतवाली पर हंगामा किया। गुरुवार को पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।मौलवियों की पिटाई  

प्रद्युम्न मर्डर केस: घर पहुंचा अशोक, बताया पुलिस ने जुर्म कबूल कराने के लिए लगाया करंट और किया ये हाल

शिकायत करने वाले तीनों मौलवी बागपत जिले के ही गांव अहेड़ा के रहने वाले हैं। घायल इसरार अपने साथी रोजुद्दीन निवासी अहेड़ा गांव के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हैं। बुधवार को दोनों एक अन्य मौलाना के साथ बागपत से दिल्ली मरकज मस्जिद को देखने गए थे। हादसे के वक्त वहीं से लौट रहे थे। घायल मौलवी इसरार के मुताबिक बुधवार रात वह अपने दो अन्य साथियों के साथ पैसेंजर ट्रेन से दिल्ली से घर अहेड़ा लौट रहे थे। ट्रेन में मामूली बात को लेकर दबंगों ने विवाद हो गया। 

Back to top button