
चेहरे के तिल और मस्से कई बार खूबसूरती बढ़ाने के बजाय चेहरे पर धब्बे की तरह दिखते हैं। अपने शरीर से इस दाग को हटाने के लिए लोग तरह-तरह से डॉक्टर से परामर्श लेते हैं। कई लोग मस्से हटाने के लिए आपरेशन और लेजर ट्रीटमेंट तक करा लेते हैं।
आज हम आपको मस्से हटाने के ऐसे अचूक उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी समस्या चुटकी बजाते ही सही हो जाएगी। अगर आप दवाओं और क्रीम का इस्तेमाल कर के थक गए हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आज हम आपको जो घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं उन्हें ट्राई करें। आपको कुछ ही दिनों में आश्यर्चजनक लाभ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल का मिश्रण को रात में मस्सों लगाकर सो जाइए, ऎसा करने से मस्से धीरे-धीरे मस्से समाप्त हो जाते हैं। इतना ही नहीं, रूई में नींबू का रस निचोड़ें और इसे मस्से पर लगा दें। कुछ देर बाद इसे पानी से साफ करें। लगातार दो-तीन सप्ताह तक ऎसा करने पर आप महसूस करेंगे कि मस्सा गल चुका है।