हरियाणा में चिराग योजना के तहत एडमिशन का शेड्यूल जारी

हरियाणा सरकार चिराग योजना चला रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं। चिराग योजना के तहत, प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस स्कीम के तहत कक्षा 5वीं से 12वीं तक प्रवेश लिया जा सकता है।

15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी एडमिशन प्रक्रिया
इसकी प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। 1 से 5 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों को 15 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सफल छात्रों की सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा दी जाएगी। एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूल विभाग की वेबसाइट पर 24 फरवरी से 7 मार्च तक सहमति दर्ज करवा सकते हैं।

Back to top button