दिल्ली में खतरे से ऊपर बह रही यमुना, बस्तियों में घुसा पानी

देश की राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन रविवार को भी यमुना दी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम शनिवार को ही शुरू कर दिया था. शनिवार को हथिनीकुंड बैराज में यमुना नदी का जल स्तर 90,000 क्यूसेक के खतरे के निशान को पार कर गया  था और सुबह नौ बजे इसे 2.11 लाख क्यूसेक के स्तर को छू लिया था. बचाव और राहत दल विभिन्न इलाकों में मदद करने में लगे हुए हैं.

सभी कार्यपालक इंजीनियरों, क्षेत्र के अधिकारियों को पानी जारी करने, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर और केंद्रीय जल आयोग, एमईटी के परामर्श या पूर्वानुमान के बाबत नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहने और उचित उपाय करने का अनुरोध किया गया है, ताकि बाढ़ जैसी स्थिति से बचा जा सके.

पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज के ICU में घुसा पानी मरीज के बेड नीचे मछलियां

हरियाणा के यमुनानगर में यमुना नदी का जल स्तर पांच लाख क्यूसेक को पार करने के बाद जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी के जल स्तर में इतनी बढ़ोतरी हुई है. 

Back to top button