कश्मीर में अर्धसैनिक बलों के लगभग 35,000 जवान तैनात, जानें कहां कितना कड़ा हुआ शिकंजा
केंद्र सरकार अब तक कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कंपनियों कर चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनियों को श्रीनगर, हंदवाड़ा, गांदरबल, बडगाम, कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, अवंतीपोरा और कुलगाम में तैनात किया गया है। कश्मीर घाटी में विधानसभा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सहस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की 298 कंपनियां तैनात की गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर को सबसे अधिक कंपनियां (55) मिली हैं, इसके बाद अनंतनाग (50), कुलगाम (31), बडगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा (24 प्रत्येक), शोपियां (22), कुपवाड़ा (20), बारामुला (17), हंदवाड़ा (15), बांदीपोरा (13) और गांदरबल (3) मिली हैं। तीन चरण के चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई थी। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 1 अक्तूबर को होगा। जबकि चुनावों की मतगणना 4 अक्तूबर को होनी है।