घोसला बनाते हुए इस चिड़ियाँ का तेजी से वायरल हो रहा हैं वीडियो…

यह प्रकृति अपनेआप में बहुत अनोखी हैं जिसमें कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जो बेहद मनोरम होते हैं और दिल को बहुत भाते हैं। खासतौर से पशु-पक्षियों के वीडियो और नजारे आंखों को सुकून देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें टेलरबर्ड्स चिड़िया बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अपने घोंसले को बुनते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेलरबर्ड्स बड़ी बारीकी से अपना घोंसला बुन रही है और इसके लिए पक्षी को अपनी चोंच की सहायता से धागे के टुकड़ों का उपयोग करके पत्तियों पर छेद बनाते और उन्हें आपस में सिलते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि टेलरबर्ड्स को घोंसला बनाने में लगभग चार दिन का समय लगा और अब उसकी मेहनत को लोफ़ोन के द्वारा सराहा जा रहा है। वैसे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है, ‘देखो कितनी चतुराई से यह अपने आरामदायक घोंसले को सिल रही है। किसने इसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ प्रकृति अपने रहस्य से इंसानों को हर बार चौका देती है’। इस तरह कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो के कमेंट्स में आप देख सकते हैं कि हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

Back to top button