Samsung ने भारत में लॉन्च किए नए गेमिंग मॉनिटर

सैमसंग ने भारत में अपने लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर Odyssey 3D Odyssey OLED G8 और Odyssey G9 लॉन्च किए हैं। Odyssey 3D बिना चश्मे के 3D कंटेंट दिखाने की खासियत के साथ आता है जबकि OLED G8 और G9 में True Black 400 Nvidia G-SYNC और AMD FreeSync जैसे फीचर गेमिंग को शानदार बनाते हैं। ये मॉनिटर 4K रेजॉल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ डिजाइन किए गए हैं।

सैमसंग ने बुधवार को भारत में Odyssey 3D, Odyssey OLED G8 और Odyssey G9 गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किए। कंपनी का दावा है कि आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और व्यू मैपिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हुए Odyssey 3D मॉनिटर बिना खास चश्मे के 3D कंटेंट दिखा सकता है। साथ ही, यह 2D फुटेज को इमर्सिव 3D में बदलने की क्षमता रखता है। वहीं, Samsung Odyssey OLED G8 में True Black 400, Nvidia G-SYNC और AMD FreeSync Premium Pro टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।

Samsung Odyssey 3D, Odyssey OLED G8, Odyssey G9 की भारत में कीमत
Samsung Odyssey 3D (G90XF) की कीमत भारत में 1,27,299 रुपये तय की गई है। Odyssey G8 (G81SF) दो स्क्रीन साइज ऑप्शन्स 27-इंच और 32-इंच में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 91,299 रुपये और 1,18,999 रुपये है। साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी ने Odyssey G9 (G91F) की कीमत 94,099 रुपये रखी है।

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 10,000 रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं। ये मॉनिटर Samsung India वेबसाइट, मेजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और देश भर के रिटेलर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

Samsung Odyssey 3D, Odyssey OLED G8, Odyssey G9 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Odyssey 3D (G90XF) में 27-इंच की स्क्रीन है, जो 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 1 ms ग्रे-टू-ग्रे (GTG) रिस्पॉन्स टाइम के साथ आती है। इसके आई-ट्रैकिंग और व्यू मैपिंग फीचर की वजह से यूजर्स बिना चश्मे के 3D कंटेंट देख सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इन-बिल्ट स्टीरियो कैमरा यूजर की आंखों की मूवमेंट को ट्रैक करता है, जबकि व्यू मैपिंग इमेज को एडजस्ट कर डेप्थ परसेप्शन को बढ़ाता है।

लाइट फील्ड डिस्प्ले (LFD) टेक्नोलॉजी इसके 3D फीचर को सपोर्ट करती है और यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से 2D और 3D कंटेंट के बीच स्विच कर सकते हैं। इसमें AMD FreeSync Premium टेक्नोलॉजी, इन-बिल्ट स्टीरियो स्पीकर्स के साथ स्पेशियल ऑडियो और कनेक्टिविटी के लिए DisplayPort 1.4 और दो HDMI 2.1 पोर्ट्स शामिल हैं।

Samsung Odyssey OLED G8 (G81SF) दो स्क्रीन साइज- 27-इंच और 31-इंच में उपलब्ध है। दोनों में 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन, 240Hz रिफ्रेश रेट और 250 nits की पीक ब्राइटनेस है। इन गेमिंग मॉनिटर्स का ग्रे-टू-ग्रे (GTG) रिस्पॉन्स टाइम 0.03ms है और ये AMD FreeSync Premium Pro को सपोर्ट करते हैं। Quantum Dot टेक्नोलॉजी से लैस Odyssey OLED G8 (G81SF) में VESA DisplayHDR TrueBlack 400 सर्टिफिकेशन है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक शानदार कॉन्ट्रास्ट लेवल देता है।
सैमसंग ने दोनों मॉडल्स में Safeguard+ और डानामिक कूलिंग सिस्टम दिए हैं, जो OLED स्क्रीन की लंबी उम्र सुनिश्चित करते हैं और स्क्रीन बर्न-इन की समस्या को कम करते हैं।

Samsung Odyssey G9 (G91F) इस नई लाइनअप का सबसे बड़ा मॉनिटर है। इसमें 49-इंच की DQHD (5,120 x 1,440 पिक्सल) स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, VESA DisplayHDR 600 सर्टिफिकेशन और 350 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। गेमर्स के लिए इसमें AMD FreeSync Premium और HDR10+ सपोर्ट भी है।

कंपनी का कहना है कि इसके Picture-by-Picture और Picture-in-Picture मोड्स मल्टीटास्किंग को आसान बनाते हैं, जिससे यूजर्स कई सोर्स से कंटेंट एक साथ देख सकते हैं। वहीं, Auto Source Switch+ फीचर कनेक्टेड डिवाइस को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर डिस्प्ले करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में HDMI 2.1 पोर्ट्स, DisplayPort 1.4, USB Type-A पोर्ट्स, USB Type-B पोर्ट्स और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

Back to top button