85 विमानों में सवार थे 25000 लोग, 10 मिनट के लिए संपर्क टूटा और मचा बवाल

l_nscbi-airport-1460122697कोलकाता।

कोलकाता में एयर ट्रैफिक कंट्रोल लगभग 10 मिनट तक 300 विमानों से संपर्क नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि ऐसा कम्यूनिकेशन सिस्मट के कुछ देर के लिए बाधित होने से हुआ था।

मीडिया की खबरों के मुताबिक कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकाता एटीसी के लैंडलाइन तक काम नहीं कर रहे थे। इसके लिए नागपुर और वाराणसी एटीसी से संपर्क कर उन्हें एयर ट्रैफिक संभालने को कहा। वाराणसी-नागपुर एटीसी ने इन प्लेन्स को अपने कंट्रोल में ले लिया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यह एक तकनीकी मामला था जिससे निपटने में सभी एटीसी पूरी तरह सक्षम है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

Back to top button