वीडियो: 80 साल के बूढ़े आदमी ने बुलाई लड़की और खा लिए वियाग्रा और फिर…..

कभी कभी परीक्षण के दौरान छोटी सी गलती से बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नीदरलैंड में जहां परीक्षण के लिए गर्भवती महिलाओं को वियाग्रा की दवाई दे दी गई। जिससे 11 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि इसके बाद इस प्रयोग को रोक दिया गया।  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामने आया कि शोध के दौरान कुछ गर्भवती महिलाओं को यौनवर्धक दवाइया जी जा रही थी।

यह शोध उन महिलाओं पर किया जा रहा था जिनके बच्चों की गर्भनाल कमजोर थी। बाद में सामने आया कि वियाग्रा दिए जाने से महिलाओं मे बल्डप्रेशर तेज हुआ। जिसकी वजह से बच्चों के फेफड़ो पर गलत असर पड़ा और उनकी मौत हो गई। हालांकि ऐसा प्रयोग पहले भी ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जा चुका था। जहां कोई नुकसान सामने नहीं आए थे, पर उस शोध का खास परिणाम भी सामने ऩहीं आया था।

Back to top button