80 के दशक की जर्सी में दिखेगी ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ पहले वन-डे में हुआ बड़ा बदलाव

टेस्ट सीरीज में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद टीम इंडिया अब 12 जनवरी से वन-डे सीरीज के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बेहद खराब दौर से गुजर रही है। जिसे देखते हुए चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के किए विस्तृत स्तर पर टीम में बदलाव किए हैं। साथ-साथ मैनेजमेंट ने पुराने लकी चार्म को आजमाने का आइडिया भी इजाद किया है।80 के दशक की जर्सी में दिखेगी ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ पहले वन-डे में हुआ बड़ा बदलाव
दरअसल, सीरीज के पहले वनडे मैच में एक बार फिर से 40 साल पुरानी यादों को ताजा करने वाली है। वे इस मैच में 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा इस्तेमाल की गई रेट्रो किट पहनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर का खुलासा करते हुए लिखा है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वही किट पहनकर उतरेगी जो उन्होंने भारत के खिलाफ 1986 में सीरीज के दौरान पहनी थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम 1980 के दशक में वन-डे खेलने के दौरान हरी और सुनहरे रंग की किट पहना करती थी। हालांकि, उसके बाद से जर्सी में कई सारे बदलाव हो चुके हैं। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से किया गया यह दिलचस्प बदलाव है।

पीटर सिडल जो वनडे टीम में करीब 8 सालों के बाद वापसी कर रहे हैं वह इस मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं। सिडल ने कहा, ‘यह शानदार है. मुझे कल ही पता चला कि हम वो वाली किट पहनकर उतरने वाले हैं. इसलिए लड़के उन पैकटों को खोलने को लेकर बहुत उत्साहित थे. हर कोई बहुत प्रभावित है।’

बहरहाल, पीटर सिडल को अगर मैच में खेलने का मौका मिला तो वह एक अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ उतर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हैड बैंड पहन सकता हूं। मैं एडम जांपा से उनका एक हैड बैंड मांगूंगा और डेनिस लिली की स्टाइल में मैच में उतरूंगा।’

Back to top button