8 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने रचा था इतिहास

teamindiaनई दिल्ली( 24 सितंबर): आठ साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। दक्षिण अफ्रीका के जॉहानसबर्ग के मैदान पर हुए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी।

इसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। फाइनल से पहले भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत लीग मैच में हुई थी। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था।

फाइनल में ओपनर गौतम गौतम गंभीर के 54 गेंद पर 75 रन और रोहित शर्मा के 16 गेंद पर 30 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पाक कप्तान मिस्बाह-उल-हक के प्रयास के बावजूद पाकिस्तान इस मैच को नहीं जीत सका।

मैच के हीरो भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इरफान पठान थे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। इस जीत के बाद भारत में टी-20 क्रिकेट मशहूर हुआ जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई। 1983 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की ये पहली वर्ल्ड टाइटल जीत थी।

 
 
 
Back to top button