8 मार्च को शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

phpThumb_generated_thumbnail (63)एजेंसी/प्राबेशन काल पूरा होने के बावजूद नियमितिकरण नहीं होने और चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने विधानसभा घेराव क र अपना विरोध दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है। राज्यभर से शिक्षक आठ मार्च राजधानी में जुटेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।

शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के बैनर तले शिक्षक अपना विरोध जताएंगे।समिति के संयोजक उपेन यादव ने बताया कि वर्ष 2012 में सरकार ने ४० हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की थी। इन शिक्षकों का प्रोबेशन काल पूरा हो चुका है।

नौकरी को तीन साल से अधिक समय हो गया लेकिन इसके बावजूद इन शिक्षकों का नियमितिकरण नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। नियमितिकरण नहीं होने से इन्हें पूरे वेतन की बजाय सिर्फ मानदेय ही मिल रहा है।

एेसे में गृह जिले से बाहर नौकरी करने वाले शिक्षक पूरा वेतन नहीं मिलने से खासतौर से परेशान हैं। इसके साथ ही वर्ष 2013 में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर चयनित हुए करीब 7 हजार शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

यादव का कहना है कि इन मांगों को लेकर शिक्षक कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। सरकार के प्रतिनिधियों ने हर बार समझौता करके सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन अभी तक मांगों का निराकरण नहीं किया है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है और शिक्षक 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे।

Back to top button