मिस्र 2013 धरना मामला: सुनायी 75 लोगों को मौत की सजा

मिस्र की सरकारी मीडिया ने कहा है कि एक अदालत ने 2013 के एक धरने में कथित भागीदारी के लिए 75 लोगों को मौत की सजा सुनाई है. इनमें प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नाम शामिल हैं. काहिरा आपराधिक अदालत में शनिवार के निर्णय को सर्वोच्च मुफ्ती के पास भेजा जाएगा जिस पर वह सजा पर अबाध्यकारी विचार रखेंगे.मिस्र 2013 धरना मामला: सुनायी 75 लोगों को मौत की सजा

वह आम तौर पर अदालत के निर्णय को मंजूरी दे देते हैं. सरकारी अल अहरम समाचार वेबसाइट के अनुसार 660 अन्य को सजा सुनाया जाना आठ सितम्बर के लिए तय है. मामले में 739 प्रतिवादी शामिल हैं जिसमें मुस्लिम ब्रदरहुड का सर्वोच्च मार्गदर्शक मोहम्मद बदी और फोटो पत्रकार महमूद अबु जैद शामिल हैं. आरोप हत्या से लेकर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तक है.

Back to top button