73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी बिहारवासियों को बधाई दी: नीतीश कुमार

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी बिहारवासियों को बधाई दी. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने झंडा फहराया. उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिन्होंने आजादी के लड़ाई में अपनी प्राणों की आहूति दी. इसके साथ ही देश के सरहदों पर तैनात सुरक्षा कर्मी को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिक निभाई है. बिहार के लोगो ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तरफ से किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया. मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बारिश बाधक बनी लेकिन उन्होंने अपनी बात जारी रखी और छाता लगाकर सरकार के कार्यों को गिनाया. सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द का माहौल किया है. उन्होंने कहा कि ये हमारा पूर्ण संकल्प है कि सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं होगा. वैसे लोग जो भष्ट्राचार के जरिए धन अर्जित करने में लगे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. चाहे वो जनप्रतिनिधि हों या फिर सरकारी अफसर ही क्यों न हों.

Back to top button