71.93 करोड़ रुपए की लागत से बानी ‘डाट काली सुरंग ‘ का उद्घाटन ‘CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ‘ने किया

71.93 करोड़ रुपए की लागत से बानी डाट काली सुरंग  340 मीटर लंबी  है इस टनलका उद्घाटन  ‘CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ‘ ने किया कई घंटों के जाम से मिलेगी मुक्ति,

सीएम मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 72 ए सुरंग का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है इस सुरंग के बनने के बाद कई घंटों तक जाम में फंसने वाले यात्रियों को इससे निजात मिलेगी. बता दें करीब 8 महीने में ये टनल बनकर तैयार हुई है.
जानकारी के मुताबिक, करीब 340 मीटर लंबी इस टनल का निर्माण कार्य मई 2017 में शुरू हुआ था और यह अपने निर्धारित समय मई 2019 से 7 महीने पहले ही बनकर तैयार हो गई है. इस टू लेन मोटर टनल के निर्माण से अब डाट काली में सिंगल लेन टनल पर लगने वाले जाम से यात्रियों को निजात मिल जाएगी.
उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, मेरठ, रुड़की, सहारनपुर, मुज्जफरनगर आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. बता दें, यूपी और उत्तराखंड की सीमाओं को आपस में जोड़ने वाली डाट काली टनल राज्य की पहली टू लेन मोटर टनल बन जाएगी.
Back to top button