7 साल की इस बच्ची के अंगों से अपने आप निकलता है खून

थाईलैंड की रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची के शरीर के कई अंगों से अपने आप खून निकलने लगता है। जी हां ये बात बिल्कुल सच है। थाईलैंड के नौंगघाई इलाके की रहने वाली एक 7 साल की बच्ची, फकामड शांगचाई के सिर में जब भी दर्द होता है तो उसके शरीर के कई अंग से अपने आप खून निकलते लगता है।

यह भी पढ़ें: OMG: बकरी से रेप करते रंगेहाथों पकड़ा गया मदरसे का मौलवी…

करीब 6 महीने पहले उसके साथ ऐसा शुरू हुआ था। फकामड के सिर में जब भी दर्द होता है तो हर बार उसकी आंख, नाक, कान और शरीर की त्वचा से अपने आप खून निकलने लगता है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ये एक लाइलाज बीमारी है जिसमें पसीने की जगह खून निकलने लगता है। इस बीमारी के इलाज के बारे में शोध किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द फकामड को ठीक किया जा सके।

यह भी पढ़ें: 100 वर्षों में सब को छोड़नी पड़ेगी पृथ्वी, दूसरे ग्रह पर शरण लेने को हो जाएँ तैयार

डॉक्टरों ने बताया कि करीब 1 करोड़ लोगों में से ये बीमारी सिर्फ एक को ही होती है। दरअसल उसे हेमाटोहाईड्रोसिस नामक बीमारी हुई है जो की एक दुर्लभ बीमारी है। फकामड की मां भी उसके जल्दी ठीक होने का इंतजार कर रही हैं।

Back to top button