महाराष्ट्र में स्कूल की रसोई में मिले 60 जहरीले सांप, छात्रों में छाई दहशत

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक स्कूल की रसोई में रसेल प्रजाति के 60 जहरीले सांप मिलने से स्कूल में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार महिला रसोइया स्कूल की रसोई में खाना तैयार कर रही थी, ईंधन के लिए जब महिला लकडिय़ां लेने के गई तब महिला ने लड़कियों के पीछे जहरीले सांपों का पूरा झुंड देखा।

सापों के झुंड को देख कर वह महिला डर गई और स्कूल के स्टाफ को इसके बारे में बताने के लिए दौड़ी। स्कूल में सांपों के झुंड मिलने की खबर सुनकर पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और गांव वाले लाठियां और पत्थर लेकर मौके पर पहुंचे। 

लेकिन स्कूल प्रशासन ने किसी भी सांप को नुकसान को नहीं पहुंचाने दिया। स्कूल प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए सांपो को पकडऩे के लिए एक सपेरे को बुलाया। कड़ी मशक्कत करने के बाद सपेरे ने सभी सांपों को पकडक़र बोतल में बंद करवाकर वन विभाग को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार स्कूल की रसोई में जो सांप मिले, वे रसेल वाइपर प्रजाति के थे जो कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।

Back to top button