ओडिशा की चिलका झील में नाव पलटने से 6 की हुई मौत

भुवनेश्वर । ओडिशा के खुर्दा जिला स्थित चिलका झील में शनिवार की शाम नाव पलट जाने के बाद छह पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।ओडिशा की चिलका झील में नाव पलटने से 6 की हुई मौत

इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चिलका हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम अचानक चिलका झील में लहरें उठने लगी थीं। इसी दौरान 16 पर्यटकों को लेकर जा रही एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसके बाद सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई और शनिवार देर रात तक 10 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो शव बरामद किए गए।

अंधेरा होने के कारण लापता बताए जा रहे चार पर्यटकों की तलाश नहीं हो सकी थी। रविवार को सुबह एक बार फिर से उनकी तलाश का काम शुरू हुआ और चार शव बरामद कर लिए गए।

Back to top button