अलास्का में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

अलास्का के नॉर्थ स्लोप पर रविवार को जबरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई. भूकंप विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे 6.4 तीव्रता का भूंकप आया जिसका केन्द्र फैयरबैंक्स से उत्तरपूर्व में 343 मील (551 किलोमीटर) और कविक रिवर कैंप से 42 मील (67 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था.अलास्का में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब छह मील (9.9 किलोमीटर) नीचे था. भूकंप विशेषज्ञ माइक वेस्ट ने एंकोरेज डेली न्यूज को बताया कि नॉर्थ स्लोप पर आया भूकंप अब तक का सबसे तेज झटका था.

उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है जिसे समझने में हमें कुछ समय लगेगा. वेस्ट ने समाचारपत्र को बताया कि इससे पहले नॉर्थ स्लोप पर भूकंप का सबसे तेज झटका वर्ष 1995 में महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी थी.

Back to top button