ईस्ट कोस्ट रेलवे में 588 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 588 अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 18 मई से 17 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।588 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी

पद – अपरेंटिस।

योग्‍यता – 10वीं पास।

स्थान – भुवनेश्वर (ओडिशा)।ईस्ट कोस्ट रेलवे भर्ती,ईस्ट कोस्ट रेलवे

अंतिम तिथि – 17 जून 2017

आयु सीमा – 15 से 24 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in.

ईस्ट कोस्ट रेलवे में 588 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 588 पद

पद का नाम

1- कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मनेश्वर, भुवनेश्वर – 97 पद

यह भी पढ़े: अभी-अभी: सीएम योगी के दौरे से पहले हुआ बड़ा हादसा चारो तरफ मचा हाहाकार

2- खुद्रा रोड डिवीजन – 30 पद

3- वाल्टैयर डिवीजन – 461 पद

योग्‍यता – 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या उसके बराबर (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ। आगे के अन्य विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

वेतन – ईस्ट कोस्ट रेलवे नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क और एससी / एसटी के लिए शुल्क नहीं देना होंगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – कैरियर मार्क्स के आधार पर।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 18 मई से 17 जून 2017 तक वेबसाइट www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

Back to top button