18 मार्च 2017 का पंचांग: जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘शनिदेव’

।।आज के दिन का विशेष महत्व।।

1आज चैत्र मास कृष्णपक्ष षष्ठी तिथिहै।
2 आज अनुराधा नक्षत्र है।

||प्रेरणा दाई चौपाई||

प्रगटे राम कृतग्य कृपाला। रूप शील निधि तेज विसाला।।

अर्थ:- भोले बाबा के हृदय में अविचल भक्ति को देख कर प्रभू जो कृतग्य कृपाला है, अर्थात्:- श्री राम जी प्रगटे जो रूप और शील आदि गुणों के खजाना है। उन श्री राम जी ने शिव जी से विवाह करने को कहा। अपने से श्रेष्ठ की बात अवश्य माननी चाहिए।

||आप सब का मंगल हो ||

।।इति शुभम् ।।

।आचार्य स्वामी विवेकानंद ।
||श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथाव्यास व ज्योतिर्विद||
।श्री अयोध्या धाम ।
सम्पर्क सूत्र- {9506924826}

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
Back to top button