जिम्बाब्वे में भारी बारिश से 117 लोगों की मौत

जिम्बाब्वे में हाल के महीनों में भारी बारिश की वजह से 117 लोगों की मौत हो गई, जबकि बिजली गिरने से 106 अन्य घायल हो गए।
जिम्बाब्वे में भारी बारिश से 117 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा इकाई (सीपीयू) ने बताया कि देशभर में 1,930 से अधिक घर और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 635 परिवार बेघर हो गए हैं।
मूसलाधार बारिश से 71 स्कूल, पांच स्वास्थ्य संस्थान और 71 बांधों की दीवारें ढह गईं। जिम्बाब्वे में जनवरी से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है और देश के निचले क्षेत्रों में बाढ़ का जोखिम बना हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह देश में डिनियो तूफान से कई हिस्सों में तबाही मची थी।ग्रामीणों को तूफान से बचाने के लिए सुरक्षित बाहर निकालकर एक स्थानीय प्राइमरी स्कूल में अस्थाई तौर पर रखा गया है। सीपीयू के मुताबिक, “शोलोत्शो देश में तूफान से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। यहां कई लोगों के घर बाढ़ से नष्ट हो गए।”
Back to top button