खुशखबरी: सोनी एक्सपीरिया के दामों में की गई 10,000 की कटौती

अगर आप कोई स्मार्ट फोन खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी भरी हो सकती हैं। क्योंकि सोनी ने अपने मोबाइल एक्सपीरिया एक्स की कीमतों में कटौती की है।

दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन, टूटने के बाद भी अपने आप जुड़ जाता है

खुशखबरी: सोनी एक्सपीरिया के दामों में की गई 10,000 की कटौती

Yahoo यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, हैक हुई सबकी Email ID

सोनी के इस फोन की कीमत 14 हजार रुपए घटा दी गई है। अब यह फोन 24990 रुपए में उपलब्ध है। फोन को फ्लिपकार्ट से नई कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले सोनी के इस फोन की कीमत में 10 हजार रुपए कम की गई थी।

– यह फोन 48,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। भारत में यह फोन 2016 में आया था।

– यह फोन लाइम गोल्ड, रोज और व्हाइट रंगों में मिल रहा है।

– इस फोन में 2620 mAh की बैटरी दी गई है।

– कंपनी का दावा है कि यह फोन 2 दिनों का बैटरी बैकअप देता है।

जियो की मुफ्त सेवाओं से टेलीकॉम इंडस्ट्री को हुआ इतना बड़ा नुकसान

– इस फोन की खासियत इसका कैमरा है, इसमें 23MP का रियर कैमरा दिया है।
– कैमरा फीचर में क्विक लॉन्च, 5x क्लियर इमेज जूम, 24mm वाइड एंगल जी लेंस आदि शामिल हैं।
– फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है, इसमें मोबाइल सेंसर के लिए एक्स्मोर आरएस दिया है।
– फोन में ड्यूल सिम के अलावा 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, एनएफसी, वाईफाई रिमोट प्ले, फास्ट और सिक्योर अनलॉक आदि फीचर्स भी शामिल हैं।

 

Back to top button