प्रेस नोट दिनांक 14.02.2017 लखनऊ नगर निगम

लखनऊ नगर निगम, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु लखनऊ नगर क्षेत्रा में दिनांक 19.02.2017 को मतदान की तिथि नियत है तथा मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम द्वारा समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं ससमय सम्पन्न कराया जाना है, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 14.02.2017 को नगर आयुक्त श्री उदयराज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुॅई, जिसमें अपर नगर आयुक्त श्री नन्दलाल सिंह, श्री पी0के0 श्रीवास्तव एवं मुख्य अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त नगर अभियन्ता तथा समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भाजपा नेता ने की भविष्यवाणी, बोले- यूपी में मायावती जीतेंगी

बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/अभियन्ताओं को जिला निर्वाचन कार्यालय की अपेक्षानुसार नगर निगम से सम्बन्धित व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये गये। 

अपर्णा के ल‌िए वोट मांगने पहुंचे मुलायम, अयोध्या गोलीकांड पर भी बोले

जिला निर्वाचन कार्यालय के अपेक्षानुसार अर्ठ्ठ सैनिक बलों के ठहरने के स्थान पर शौचालय एवं स्नानागार का तत्काल निर्माण कराये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित नगर अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया। 
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि राजा बिजलीपासी किला वार्ड स्थित ष्रमाबाई रैली स्थलष् पर दिनांक 08.02.2017 से निर्वाचन आयोग द्वारा ई0वी0एम0 मशीनों हेतु स्ट्रॉंग रूम बनाकर वहॉ पर मशीनों की सेटिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस स्थल पर दिनांक 19.02.2017 को ई0वी0एम0 मशीन जमा करायी जायेगी जो पूरी रात चलता रहेगा, जिसके दृष्टिगत मुख्य अभियन्ता(वि0/यॉं0) को निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत स्थल (रमाबाई रैली स्थल) के आवागमन के मार्गों का निरीक्षण कराकर यह देख लें कि मार्ग प्रकाश के कोई बिन्दु बन्द न हों। यदि कोई प्रकाश बिन्दु खराब हों अथवा नई लाईटें लगायी जानी हो तो तत्काल प्रकाश बिन्दु को ठीक कराया/लगवाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो सके।

Back to top button