51 सौ दीप जलाकर यूनिटी फाउंडेशन ने लिया संकल्प

सुलतानपुर, 09 नवम्बर (UjjawalPrabhat.Com)। भारतीय सेना के बलिदान व उनके द्वारा देश के हित में किये जा रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए नेशनल यूनिटी फाउंडेशन ने दीपावली की दूसरी संध्या पर 5100 दीप जलाए। साथ ही देश की एकता और सैनिको के लिए लाईटिंग फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम तिकोनिया पार्क (भगत सिंह पार्क, आजाद पार्क) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआपीएफ कैम्प अमेठी से आये असीसटेंट कमान्डर संजीव कुमार सरोज, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एके सिंह, मुम्बई से आए सलीम इदरीशी रहे। इसी क्रम में मुख्य अतिथियों ने रिटायर्ड जवानों को सम्मान पत्र भेंटकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम प्रबंधक राजवीर सिंह, डा. फैजान अहमद व डा. सुधाकर सिंह की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। साथ ही फाउंडेशन ने जातिवाद, धर्मवाद व कट्टरवाद के बढ़ते अंधेरे को दूर करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा. नदीम फारूकी, सचिन, प्रशान्त, मोनू सिंह, रूस्तम, सत्यम, इरशाद, डा. जीशान, रामसागर, कृष्णा, कान्हा, सौरभ गुप्ता, करनवीर सिंह, विकास गुप्ता, अफजल अंसारी समेत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विकास आनन्द

Back to top button