कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत 50,051 लोगों का टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पखवाड़ा के तहत सेवा-समर्पण अभियान के तहत लगाया गया टीका, आज होगा क्षयरोग का टीकाकरण : महामंत्री जगदीश त्रिपाठी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के तहत उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेवा-समर्पण पखवाडा अभियान के तहत गुरुवार को एक सौ पन्द्रह से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर 50,051 लोगों को कोरोना वक्सीन की बुस्टर डोज दी गयी। इसमें कुछ लोगों को सेकेंड डोज की भी वैक्सीन लगायी। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि पीएम के जन्मदिन को सेवा-समपर्ण भाव पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में ब्लड डोनेशन, पौधारोपण सहित कई सेवाभाव कार्यक्रमों के बाद आज कोरोना वक्सीनेशन अभियान चलाकर ज्यादा से लोगों को वैक्सीन लगवाया गया। शुक्रवार यानी 30 अक्टूबर को क्षय रोग टीककरण कार्यक्रम के तहत सेटरों पर लोगों को क्षय टीका लगाया जायेगा।

बीजेपी का यह कार्यक्रम सेवा और समर्पण अभियान के तहत कर रही है। वैक्सीन अभियान के तहत आज वह इएसआईसी हास्पिटल, पांडेयपुर में मौजूद थे। उनके साथ पार्षद मदन मोहन दुबे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, इंजिनियर अशोक यादव बसंत बहार, संजय जायसवाल, नंदलाल सिंह, विवेक सिंह, नीरज सिंह, आलोकदेव मिश्रा, अरविन्द जायसवाल, अमित दुबे, संजीव सिंह, अतुल सिंह, इंदू गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, बृजेश चौरसिया, शंभू पटेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button