5,000 रुपये सस्ता मिल रहा शियोमी का ये फोन, कैशबैक का भी है ऑफर

चाइनीज कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.mi.com/in/) में इंडिपेंडेंस डे सेल आयोजित की है. इस सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन और वियरेबल प्रॉडक्ट्स पर तगड़े डिस्काउंट दे रही है. सेल में कंपनी Xiaomi Mi Mix2, Xiaomi Mi Max 2 और Mi Band 2 पर भारी डिस्काउंट दे रही है.5,000 रुपये सस्ता मिल रहा शियोमी का ये फोन, कैशबैक का भी है ऑफर

भारत में शियोमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix2 सेल में 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. Xiaomi Mi Mix2 का दाम 29,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह फोन 24,999 रुपये का मिल रहा है. 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ इस फोन में 5.99 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से पावर्ड है. इस डिवाइस में 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है.

सेल में Mi Max2 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट

वहीं, शियोमी के Mi Max2 पर सेल में 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद सेल में यह फोन 14,999 रुपये का बिक रहा है. इस फोन में 6.44 इंच की स्क्रीन है. वहीं, इसमें 5,300mAh की बैटरी है. यह फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से पावर्ड है. यह फोन 4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के ऑप्शंस में आ रहा है. कंपनी Mi Band2 पर 200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इंडिपेंडेंस सेल में आप Mi Band 2 को 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 0.42 इंच का OLED डिस्प्ले है. जिसमें आपकी हेल्थ इंफॉर्मेशन के साथ दूसरी जानकारियां आती हैं.

ऐसे पा सकते हैं 2,000 रुपये तक का कैशबैक

इन फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यूजर मोबिक्विक, Paytm और IXIGO से कैशबैक भी हासिल कर सकता है. जब कोई यूजर MobiKwik के जरिए पेमेंट करता है तो वह अधिकतम 2,000 रुपये तक का 15 फीसदी इंस्टैंट सुपरकैश पा सकता है. साथ ही, यूजर को 500 रुपये के Ola के वाउचर भी मिलेंगे. वहीं, पेटीएम से पेमेंट करने पर आप 150 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. पेटीएम के ऑफर में न्यूनतम ट्रांजैक्शन की कोई वैल्यू नहीं है.

Back to top button