लखनऊ में रन फॉर नेशन में दौड़े 500 स्टूडेंट्स, विनर ने 20 मिनट में तय की 2 KM दूरी

लखनऊ.यूपी की राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रन फॉर नेशन का अयोजन किया। इस कार्यक्रम में कई स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। रन फॉर नेशन का डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फ्लैग ऑफ किया। बता दें, ये दौड़ 1090 चौराहे से 5 कालीदास मार्ग होते हुए फिर 1090 चौरहे पर खत्म हुई। 

लखनऊ में रन फॉर नेशन में दौड़े 500 स्टूडेंट्स, विनर ने 20 मिनट में तय की 2 KM दूरी

2 किमी की दौड़ 20 मिनट में की पूरी

– इस दौड़ में 1st आने वाली विनीता शर्मा ने 2 किमी की दौड़ 20 मिनट में पूरी की। 
– वहीं, सबरीन को 2nd स्थान मिला, जबकि उमा तीसरे नंबर पर रहीं। दौड़ में शामिल सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए गए।

दिव्यांग छात्राओं ने भी लिया हिस्सा

– इस कार्यक्रम में दिव्यांग छात्राओं ने भी पार्टिसिपेट किया। उनके हौसले को देख दौड़ में शामिल अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरणा मिली।

– कार्यक्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी सिंह, अवध विश्वविद्यालय के वीसी मनोज दीक्षित और एबीवीपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये है कार्यक्रम के आयोजक का कहना

– कार्यक्रम के आयोजक एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया ने कहा- ये कार्यक्रम इस लिए अयोजित किया गया कि प्रदेश की छात्राओं में डर, भय और कुंठा का भाव न हो। वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकें। इस लिए भगिनी निवेदिता के 150वें वर्षगांठ पर इस दौड़ का आयोजन किया गया।

इन कॉलेज के स्टूडेंट ने लिया भाग

– लखनऊ यूनिवर्सिटी 

– शकुंतला यूनिवर्सिटी 

– अंबालिका इंस्ट‍िट्यूट 

– एनसीसी कैडेट्स 

– जुबली कॉलेज 

– अवध विश्वविद्यालय

Back to top button